बीते दिनों चिलगा स्थित पानी टंकी से मोटरसाइकिल चोरी की घटना में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। घटना के तीन दिन बीत जाने पर पीरटांड़ पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल को बोरापहाड़ी इलाके से बरामद कर लिया है। फिलहाल बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है, वहीं चोर की तलाश अब भी जारी है।बता दें कि इस मामले में पानी आपूर्ति करने वाले कर्मी अजय कुमार ने पीरटांड़ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
अजय कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया था कि रात के समय कुछ युवक आए और भय दिखाकर पानी आपूर्ति स्थल से मोटरसाइकिल, बैग, रेंच समेत अन्य सामान जबरन ले गए।थाना प्रभारी दिपेश कुमार ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन के दौरान चोरी गई बाइक को बोरापहाड़ी से बरामद कर लिया गया। हालांकि, आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।