सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने ग्रीन पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर में किया ध्वजारोहण।
SHIKHAR DARPANFriday, August 15, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
देश के 79 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह भाजपा नेता द्वारा फार्म हाउस बेड़ा एवं ग्रीन पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर गिरिडीह में ध्वजारोहण किया गया ,उक्त अवसर पर इंजीनियर विनय सिंह द्वारा बताया गया की गिरिडीह सहित पूरे देश में आन बान शान तिरंगा झंडा को लहराते हुए आजादी का पर्व उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है यह दिवस राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह के साथ राष्ट्रीय हित में विभिन्न प्रकार के गीत एवं अनेकों प्रकार के कार्यक्रम संपन्न कराए जा रहे हैं।
आज का दिन आजादी के लिए शहीद हुए अमर शहीदों को नमन कर देश की एकता एवं अखंडता का संकल्प दिवस है ,मौके पर जगनारायण सिंह , रामाशीष सिंह ,बासुदेव राम चंद्रबंसी ,निरज सिंन्हा,शंकर गोप , सतेंद्र सिंह , सुबोध वर्मा सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं , अभिभावाक एवं गणमान्य लोग थे ,झंडोतोलन करने के उपरांत विनय सिंह गिरीडीह भाजपा जिला कार्यालय, नगर कार्यालय, पचंबा थाना, बाबू वीर कुंवर सिंह चौक एवं शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल अरगाघाट गिरिडीह में किये गये झंडोतोलन में शामिल हुए।