जमुआ में करंट लगने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम।
SHIKHAR DARPANMonday, August 18, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड अंतर्गत चितरडीह पंचायत के नारोबाद गांव में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। गांव के 17 वर्षीय युवक रोहित कुमार दास, पिता सहदेव दास, की मौत करंट लगने से हो गई। घटना रात की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित अपने घर में मोबाइल चार्जर लगा रहा था। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और युवक बिजली के तेज झटके की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में जमुआ दुबे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुँच गए। मृतक की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक के पिता सहदेव दास और अन्य परिजन इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहे हैं।पंचायत समिति सदस्य सबिता देवी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सहादत आलम ने बताया कि हादसा बेहद दुखद है और परिवार पूरी तरह टूट चुका है उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।गांव के लोग बताते हैं कि रोहित पढ़ाई में अच्छा था और परिवार का सहारा माना जाता था उसकी असामयिक मौत से घर की खुशियाँ मातम में बदल गई हैं।