गिरिडीह और महुआडांड़ माले ऑफिस में फहराया गया झंडा।
SHIKHAR DARPANFriday, August 15, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
माले कार्यालय पपरवाटांड में ऑफिस का देखभाल करने *वाले धरम हजाम* ने और महुआडांड़ माले ऑफिस में *असंगठित मजदूर मोर्चा के भिखारी राय* ने झंडा फहराया गया,*माले नेता राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने अलग अलग जगह पर नेतृत्व किया,* सिन्हा ने कहा कि आजादी हम लगातार मानते आ रहे है,किंतु क्रांतिकारियों ने जिस ख्याल और जिस व्यवस्था किए भारत को आजाद कराया वह पूरा नहीं हुआ आज काले अंग्रेज हावी है,भाकपा माले के कार्यकर्ता और नेता लगातार भ्रष्टाचारीयों के खिलाफ आवाज उठाते रहते है,काश सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन ऐसा करते तो आज देश की स्थिति कुछ और होती।
दोनों ऑफिस में कार्यकर्ता नेता के अलावे सैकड़ों बच्चों ने भी भाग लिया सभी को चॉकलेट,बिस्किट और मिठाई बाटी गई,मेहनतकश लोग ही दोनों कार्यालय में झंडा फहराया जबकि नेता ने साथ दिया। राज कुमार राय, दिलीप कुमार राय चुन्नू, मनोहर ठाकुर,नौशाद आलम, कन्हैया सिंह,जनाब अली, सलीम शमशुल, बंधु गोप राजन,नासिर, मुर्तजा मजहर,आदर्शशर्मा,एहतेशाम इरफान, जाफर,भोले,संजय यादव,मंजरहुबलाल राय, किशोर राय, पवन यादव, मसूदन कोल्ह सुनील ठाकुर, लखन कोल्ह ने कोल्ह, धनेश्वर कोल्ह, राजू दास, विजय दास, सविता देवी, संगीता देवी धूमा टुडू, लूटन तुरी, पप्पू दास के साथ सैकड़ों ग्रामीण और बच्चे उपस्थित थे।