समाहरणालय (DC कार्यालय) में ब्लॉक PEC आधार ऑपरेटरों के लिए "यूनिवर्सल क्लाइंट एप्लिकेशन" पर केंद्रित एक सफल प्रशिक्षण सत्र का आयोजन।
SHIKHAR DARPANFriday, July 25, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
समाहरणालय (DC कार्यालय) में ब्लॉक PEC आधार ऑपरेटरों के लिए "यूनिवर्सल क्लाइंट एप्लिकेशन" पर केंद्रित एक सफल प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ऑपरेटरों की यूनिवर्सल क्लाइंट एप्लिकेशन से संबंधित समझ और तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करना था, जो आधार नामांकन और अद्यतन प्रक्रियाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रतिभागियों ने इस दौरान यूनिवर्सल क्लाइंट के विभिन्न पहलुओं को व्यावहारिक रूप से सीखा और अपनी शंकाओं का समाधान पाया। यह प्रशिक्षण भविष्य में आधार सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यकुशलता को और बेहतर बनाएगा।