मधुबन में बड़ी दुर्घटना टली, बिजली का पोल गिरा लेकिन बड़ा नुकसान टला।
SHIKHAR DARPANFriday, July 25, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल मधुबन में शुक्रवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मधुबन बाजार क्षेत्र में बारिश के कारण अचानक एक बिजली का पोल गिर गया, जिसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। घटना सुबह के समय घटी, जब बाजार में सामान्य हलचल शुरू हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और क्षेत्र को खाली कराया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, पोल गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे क्षेत्र में असुविधा उत्पन्न हो गई है।बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मरम्मत का कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।