गिरिडीह में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने 120 छात्रों के बीच साइकिल किया वितरित, कहा- "स्कूल ड्रॉपआउट हर हाल में रोकना है।
SHIKHAR DARPANFriday, July 25, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
राज्य के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे और रांची रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत लगभग 120 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुद्विया सोनू, गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार और डीडीसी स्मृति कुमारी भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री लिंडा ने कहा कि गिरिडीह में कई छात्र बिना साइकिल के स्कूल आने-जाने में कठिनाई झेल रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि आगामी विधानसभा सत्र से पहले गिरिडीह सहित राज्य के सभी जिलों में छात्रों को साइकिल वितरित कर दी जाए।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 38,000 साइकिल वितरित की जानी हैं। इनमें से 10,000 साइकिल तैयार हैं जबकि 20,000 साइकिल तैयार किए जा रहे हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि स्कूल ड्रॉपआउट को हर हाल में रोका जाएगा और इसके लिए साइकिल वितरण योजना को प्राथमिकता दी जा रही है।राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री लिंडा ने भाजपा और झामुमो की सरकार बनने की अटकलों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन दिल्ली में अपने पिता की बीमारी के कारण रुके हुए हैं और यह डॉक्टरों की सलाह पर हो रहा है। सरकार को लेकर उड़ रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से विधायकों की नाराजगी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। सरकार में इस तरह की असहमति सामान्य बात है और इसमें कोई गंभीर संकट नहीं है।