सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूजा की पूर्व संध्या (रविवार) को डुमरी एवं निमियाघाट थाना के के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकला फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद एवं इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद कर रहे थे। फ्लैग मार्च प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण करके आमजनों से सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द के साथ में संपन्न कराने में अपनी सहभागिता निभाने को कहा गया।पदाधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से पूजा की संपन्नता में सहयोग की अपील की साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह में ध्यान नही देने की अपील की वहीं एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से क्षेत्र में मुस्तैद है।सौहार्द बिगाड़ने वाले के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।फ्लैग मार्च में निमियाघाट थाना व डुमरी थाना की पुलिस व जैप के जवान शामिल थे।