गिरिडीह विधानसभा के महुवाटांड़ में माले की अगुवाई में असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले,मजदूर और किसान के मुद्दे पर हुई बैठक।
SHIKHAR DARPANWednesday, February 05, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
माले द्वारा पार्टी के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की स्मृति दिवस से लेकर माले पार्टी की स्थापना दिवस तक झारखंड जोहार संकल्प अभियान की शुरुआत की गई थी उसी अभियान को आज महुवाटांड़ गादी श्री रामपुर पंचायत में बैठक हुई,जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान महासभा के संगठन सचिव पुरण महतो के साथ गिरिडीह विधानसभा के माले नेता राजेश सिन्हा,एक्टू के नेता शंकर पांडे उपस्थित थे,बैठक की अध्यक्षता किशोर राज ने की,बैठक में गांडेय क्षेत्र के माले नेता मेहताब अली मिर्जा और डुमरी क्षेत्र के नेता नागेंद्र महतो भी थे मौजूद अपनी अपनी विचारों को भी रखा,कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को बर्बाद नहीं होने देंगे।18 दिसंबर से 22 अप्रैल तक माले की और से चलने वाला अभियान झारखंड जोहार संकल्प अभियान को बेहतर रूप से किसानों , मजदूरों और छात्र संगठन के बीच जल्द ले जाने की बात कही है। बैठक में दर्जनों किसान और मजदूर मौजूद थे,मुख्य रूप से नवीन पांडेय,दीपक गोस्वामी,लखन कोल,गुलाब कोल,भीम राय,धनेश्वर कोल, कोलेश्वर कौल,अनिल कोल,दिलचंद कोल, प्रसादी राय,भीम कौल, मसूदन कोल,सुनील ठाकुर आदि नेतृत्व कर्ता मौजूद थे।
नेताओं ने कहा कि 8 को गिरिडीह और गांडेय विधानसभा के साथ असंगठित मजदूर मोर्चा के साथियों और माले के साथियों के साथ,संगठन विस्तार की एक चर्चा है जिसमें मुख्य रूप से जिला सचिव सह पोलित ब्यूरो के सदस्य जनार्दन प्रसाद मौजूद रहेंगे।माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि किसान का खेत बर्बाद हो गया है,जल स्रोत खत्म के कगार पर है,जल जंगल और जमीन को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है,बड़े बड़े उद्योगपति झारखंड के साथ भारत स्तर के अलावे विदेशों में भी नाम कमा रहे है किन्तु गिरिडीह के लिए कोई ठोस कार्य इन सब को दिखता नहीं है। मेहताब अली मिर्जा ने कहा कि मजदूरों के साथ छल नहीं होने देगा माले।माले नेता शंकर पांडेय ने कहा कि फैक्ट्री मजदूर को बैंक एकाउंट में इनकी कमाई क्यों नहीं दी जाती है अर्थात मजदूरों के वेतन के साथ भी झांसा देने का खेल चल रहा है यह होने नहीं देंगे।कन्हाई पांडेय और असंगठित मजदूर के नेताओं ने औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की बात कही है,एक मई को डीसी कार्यालय के समीप मजदूर और किसानों के हित में बड़ा आंदोलन होगा,माले के सिंदरी विधायक अरूप चटर्जी, निरसा विधायक के अलावे बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह के अलावे हजारों किसान और मजदूर के साथ सैकड़ों नेताओं की उपस्थिति होगी।