बोड़ो हवाई अड्डा मैदान में झामुमो का जनसभा का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 09, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के बोडो स्थित हवाई अड्डा मैदान में झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया।यह सभा झामुमो युवा नेता मो सन्नी राईन आयोजन किया गया। यह सभा का आयोजन बोडो हवाईअड्डा के मैदान मे किया गया। इस दौरान हजारों लोग सुदिव्य कुमार सोनू के भाषण को सुनने को लिए आए हुए थे।इस दौरान सदर विधायक का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया गया।जिसके बाद सुदिव्य कुमार सोनू ने सभी को धन्यवाद किया और कहा की आनेवाले 20 नवंबर को हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है। साथ साथ विपक्ष पर जमकर हमाला भी बोला।इस मौके पर सदर विधायक के अलावा शाहनवाज अंसारी,मो जाकिर खान,चांद रशीद,मो तूफान समेत कई लोग मौजूद थे।