निमियाघाट थाना क्षेत्र से दो किशोरी लापता,पुलिस छानबीन में जूटी।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 09, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
निमियाघाट थाना क्षेत्र के चपरखो निवासी चेतलाल सिंह ने अपनी दो बेटियों को लापता होने के संबंध में निमियाघाट थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि 8 नवंबर को मेरी बड़ी पुत्री प्रियंका कुमारी (21) एवं दूसरी पुत्री रानी कुमारी (19) अपने बडी बहन के घर ग्राम बेड़ी थाना मधुबन के यहा से समय 6 बजे संध्या इसरी पहुंच कर अपने मोबाइल नंबर 7856871622 से मेरे मोबाइल नंबर 9334951334 पर बात करके बताई की हम दोनों इसरी बाजार पहुंच गये है और घर जाने के लिए गाड़ी बैठ रहे हैं जिसपर मैंने बोला कि तुम दोनों लक्ष्मण मोड़ उत्तर जाना हम लेने आ रहे हैं।लिखा है कि जब मैं मोड पहुंच कर अपने पुत्री को फोन लगाया तो फोन बंद था।अपने स्तर से काफी खोजबीन की परन्तु कुछ भी पता नहीं चला।लिखा है कि दोनों बहनें काला रंग का सलवार शूट पहनी है।पुलिस छानबीन में जूटी है।