सरस्वती पूजा को लेकर सरिया थाना परिषर में शांति समिति का बैठक सम्पन्न,डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध।
SHIKHAR DARPANMonday, January 23, 2023
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरस्वती पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार को सरिया थाना परिषर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया जबकि संचालन एस आई विमलेश मेहता ने किया ! बैठक के दौरान सरस्वती पूजा कैसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाय इस विषय पर चर्चा- परिचर्चा की गयी ! सदस्यों ने इसको लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये व आवश्यक सलाह पुलिस प्रशाशन को दी ! वहीं प्रशाशन ने भी पूजा के दौरान हुड़दंग और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही है, कहा कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा ! बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजू मुंडा,बीस सुत्री अध्यक्ष मुरली मनोहर मण्डल, उप प्रमुख रामदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि बबलू मण्डल,प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत मण्डल मुख्य रूप से उपस्थित थे वहीं सदस्यों में मुखिया अजय यादव, पिंटू यादव, धानेश्वर साव,गयासुद्दीन अंसारी, रेणु रवानी, मोहम्मद इकबाल अंसारी,दिलावर मियाँ, बीरेंद्र यादव, रोहित मण्डल, मुन्ना लाल मण्डल, शिवदयाल पासवान समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे !