उपायुक्त द्वारा बगोदर अंचल अन्तर्गत स्थानीय आपदा सर्पदंश से मृत व्यक्ति के आश्रितों को 4 लाख रुपए की सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी गई।
SHIKHAR DARPANMonday, October 11, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि अंचलाधिकारी, बगोदर द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में स्थानीय आपदा सर्पदंश/नाव दुर्घटना/नदी, जलप्रपात, डोभा में डूबने आदि सड़क दुर्घटना से बगोदर अंचल अंतर्गत 01 व्यक्ति के मृत्युपरांत उनके आश्रित को 4 लाख रुपए राशि की सहायता अनुदान भुगतान दिए जाने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड, रांची को अनुसंशा की गई थी जिसके आलोक में उक्त लाभुक को 4 लाख रुपए का सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी गई है। लाभुक को सहायता अनुदान राशि का भुगतान उनके बैंक खाता के माध्यम से किया जाएगा। ज्ञात हो कि स्व० कुंती देवी, आश्रित पति:- नरेश प्रसाद वर्मा, ग्राम:- जरमुने थाना:- बगोदर, अंचल:- बगोदर का प्राकृतिक आपदा सर्पदंश से मृत्यु हो गया था।