लोकप्रिय चिकित्सक डॉ दीपक बगेड़िया का निधन दुर्गापुर स्तिथ अस्पताल में इलाज के दौरान में हो गया है।
SHIKHAR DARPANSunday, June 06, 2021
1
*डॉ बगेड़िया के निधन की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह में शोक की लहर फैल गई ।
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक एवं लोकप्रिय सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दीपक बगेड़िया का निधन हो गया है। डॉ दीपक बगेड़िया का निधन रविवार को दुर्गापुर स्तिथ अस्पताल में इलाज के दौरान में हो गया। डॉ बगेड़िया के निधन की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह में भी शोक की लहर फैल गई। डॉ बगेड़िया कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए दुर्गापुर गए थे।इन्होंने इस कोविड काल मे कितने लोगो को जीवन रक्षा किया। गिरिधारी लाल बगड़िया ने बताया कि डा• दीपक कुमार बगड़िया पिता स्व• मुरारी लाल जी बगड़िया अपने पीछे दो अनुज भाई चंदन कुमार बगड़िया, राजेन्द्र कुमार बगड़िया दो पुत्र अभिषेक, आयुष बगड़िया, छोड़ गए। लोगो ने कहा कि गिरिडीह शहर के भगवान माने जाने वाले डॉक्टर का इस संकट के समय जाना हम सभी के लिये बहुत ही दर्दनाक व दुखद घटना है। डॉक्टर बगेड़िया ने चिकित्सा सेवा के अलावा सामाजिक कई प्लेटफार्म पे कई संस्थाओ में अपना पूर्ण योगदान और सहयोग दिया है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete