ब्रेकिंग न्यूज़:- गैस सिलेंडर फटने से पक्का मकान गिरा चार की मौत।
SHIKHAR DARPANSaturday, March 27, 2021
1
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत गुमगी पंचायत के खिड़कियां मोड़ गाव में शनिवार रात्रि करीब 9:30 बजे भोजन बनाते समय रसोई गैस का सिलेंडर फटने से 7 कमरा का सीमेंटेड मकान हुआ ध्वस्त । जिसमे बुधन राय की पत्नी कैमेसरी देवी 55 वर्ष बहु सुनीता देवी पति लिलो राय 28 वर्ष , अंकित कुमार पिता लिलो राय और एक माह का नवजात शिशु पिता लिलो राय की मौत हो गई है ।
विस्फोट इतनी बड़ी थी की विस्फोट के बाद घटना स्थल से लगभग 100 फिट दूरी पर किसी सर किसी का पैर बिखरा पड़ा है । घटना के समय गृह स्वामी और उसका 8 वर्ष का पोता लघु संका के लिए घर से बाहर निकला था जिस कारण दोनो दादा पोता सुरक्षित है ।घटना स्थल पर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व दो जेसीबी मशीन लगाकर छत को उठाने का प्रयास किया जा रहा है । अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरी रात भर जेसीबी चलने के उपरांत ही मलवा से शव को निकाला जा सकेगा ।सूत्रों के अनुसार रसोई गैस सिलेंडर फटने से इतनी बड़ी घटना नही हो सकती । आस पास गैस सिलेंडर से हटकर दुर्गंध बताया जा रहा है ।
गांवां प्रखंड से कौन है
ReplyDelete