बाघमारा में एक ब्लड बैंक की सख़्त जरूरत:- ढुलू महतो।
SHIKHAR DARPANSaturday, March 06, 2021
0
बाघमारा,शिखर दर्पण संवाददाता।
बाघमारा में एक ब्लड बैंक की सख़्त जरूरत है इसी को ध्यान में रखते हुए बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने विधानसभा में की बाघमारा के लिए एक ब्लड बैंक की माँग। विधायक ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि बाघमारा एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है यहाँ 61 पंचायत और 8 वार्ड है जिसमें लाखों लोग रहते हैं।आए दिन यहाँ के नागरिकों को ब्लड की जरूरत पड़ती है। और इसके लिए उन्हें 35-40 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है तब तक मरीजों की जान पर बन आती है। इस समस्या से निपटने के लिए जल्द ही बाघमारा मुख्यालय या कतरास में एक ब्लड बैंक की स्थापना की जानी चाहिए।इस संबंध में विधायक निजी तौर से भी स्वास्थ्य मंत्री से मिले। विधायक के मांग पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव मांगा गया। जिसकी तैयारी विधायक के द्वारा की जा रही है।