कल्याणडीह पचंबा सेशन साइट्स पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने सफलतापूर्वक लिया कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज।
SHIKHAR DARPANSaturday, March 06, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रक्रिया पूरे जिले में सुचारू रूप संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल्याणडीह पचंबा में टीकाकरण स्थल में उपायुक्त, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत जिले के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी ने शनिवार को वैक्सिन का दूसरा डोज लिया। टीकाकरण स्थल पर चरणबद्ध तरीके से सभी को कोविड-19 का वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं कारगर है। अफवाहों में न पड़ें, अपने नजदीकी सेशन साइट्स पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं:- उपायुक्त इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सिन दिया जा रहा है. यह सुरक्षित है तथा जनहित में सभी का वैक्सिन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे परिजन तथा पूरा समाज महामारी से सुरक्षित रहेगा। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लेना सुनिश्चित करें। ताकि जिले में कोविड-19 को नियंत्रित किया जा सकें एवं सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। मौके पर उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी व अन्य उपस्थित थे।