सुरु हुआ शहीद सीताराम उपाध्याय के स्टेचू का निर्माण कार्य।
SHIKHAR DARPANFriday, March 05, 2021
1
पीरटांड, शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड प्रखंड के पालगंज मोड़ में बनने वाला शहीद सीताराम उपाध्याय के स्टेचू का निर्माण कार्य कई महीनों से रुक हुआ था। जो कि शुक्रवार से काम को सुरु किया गया है। सांसद प्रतिनिधि जोगेंद्र तिवारी ने की शहीद सीताराम उपाध्याय अपने देश लिए शहीद हुए थे जिसके बाद उनकी प्रतिमा पालगंज मोड़ में लगनी थी।जिसका काम भी प्ररम्भ हुआ था लेकिन कुछ कारणों से बंद हो गया था।अब फिर से काम प्रगति पर है।
पालगंज मोड़ में शहीद सीताराम उपाध्याय के स्टेचू का कार्य बहुत जल्द पूर्ण हो जाएगा ये जानकारी सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र तिवारी ने दी साथ ही कहा कि शहीद हुए वीरों को हम लोग कभी भूल नहीं सकते। इसलिए जितना जल्दी होगा उनका प्रतिमा पालगंज मोड में लगाएंगे । इस कार्य में पालगंज के समाज सेविक लोग भी अपने स्तर से कार्य कर रहें है उपस्थित लोग गोविंद सोनी, संजय बरनवाल , सुरेंद्र साहू ने कहा इस बार शहीद सिता राम उपाध्याय जी की पुण्यतिथि बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा राजेंद्र सोनार,आदित्य पांडेय,बंटी पांडेय, आदि लोग उपस्थित थे।
शहीद सीताराम उपाध्याय अमर रहे जय हिंद
ReplyDelete