Type Here to Get Search Results !

पत्रकार का मोबाइल छीनने वालों को किया जाएगा शो कॉज।

चाईबासा,शिखर दर्पण संवाददाता।

25 मार्च को चाईबासा में गुटखा , खैनी और तम्बाकू उत्पादों के खिलाफ चल रही छापेमारी के दौरान फोटो खींचने के क्रम में प्रभात खबर के व्यूरो चीफ सुनील कुमार सिन्हा का मोबाइल फोन छीनने के मामले में कार्रवाई होगी। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा है कि पुलिसकर्मी से पत्रकार का मोबाइल छीनवाने वाले सदर चाईबासा के अंचलाधिकारी गोपी उरांव और पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह को शो कॉज किया जाएगा। उपायुक्त ने इस घटना पर अफसोस जताया और कहा कि पत्रकारों के कार्य मे बाधा उत्पन्न नही की जानी चाहिए। इस मामले को ले कर झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव नयनम के नेतृत्व में सिंहभूम जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी देते हुए एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रभात खबर के सुनील कुमार सिन्हा , दैनिक भाष्कर के संतोष वर्मा , थॉमस सुंडी , जी न्यूज के आनंद प्रियदर्शी , रवि बिरुली आदि शामिल थे । इसके पूर्व एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा से मुलाकात कर उन्हें एक मांगपत्र सौंपा था। पुलिस अधीक्षक ने भी इस घटना पर अफसोस जताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.