पीरटांड़ प्रखंड, खुखरा थाना,हरलाडीह ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधनियां में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मंडरो, हरलाडीह, कुंडको, एवं तुईओ के सहिया दीदी लोगों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता महादेव कुमार सेन बीटीटी ने किया।बैठक मे कोरोना टीका पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । तथा इससे बचने के उपाय ओर मातृत्व स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य पर गहन चर्चा किया गया। कोरोना कोविड-19 से बचने की सलाह भी लोगों को दी गई । बैठक मे मुख्य रूप से अल्पना देवी, रिकू देवी, प्रमीला देवी, रिंकू देवी,लक्ष्मी देवी,यानी देवी,कौशल्या देवी,लीलमनी देवी,सुरजमनी देवी,छाया देवी,कनक देवी,पूर्णीमा देवी,उमा देवी,देवकी देवी,अल्पना देवी,प्रमिला देवी, सहित कई लोग शामिल थे।