Type Here to Get Search Results !

सड़क हादसे में माँ-बेटे की मौत,तीन घयल।

राँची,शिखर दर्पण समाचार।

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गया।इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 26 वर्षीय बेटे सनोज पासवान पिता स्व. महाराज पासवान की मौत हो गई है।मिली जानकारी अनुसार स्मिता पासवान अपने परिवार के साथ औरंगाबाद से आसनसोल जा रही थी। इसी दौरान अहले सुबह 4 बजे यह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। परिवार के तीन सदस्यों को इलाज के लिए राँची रेफर किया गया है।जिसमें दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला।घटना अहले सुबह होने के कार लोगों की आवाजाही कम थी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.