Type Here to Get Search Results !

प्रसिद्ध कर्मकांडी शारदीय नवरात्रव्रती पं०चन्द्रमौली मिश्र का दिधन।

अरवल,शिखर दर्पण संवाददाता।

भास्कर समिति भोजपुर के अतिकर्मठ उर्जावान मिडिया प्रभारी अभय कुमार मिश्र के पिता प्रसिद्ध कर्मकांडी शारदीय नवरात्रव्रती पं० चन्द्रमौली मिश्र का दिधन हो गया। जो की अरवल जिले के रहनेवाले थे। उनके निधन से पूरा समाज सदमें में है।उनके जाने से शुन्य की भरपाई असंभव है।अपनों का अपनों से सदा के लिए  विलग हो जाने की  जो पीड़ा है, उसकी गहराई की माप नहीं की जा सकती।मुश्किल घड़ी में हम संतप्त परिवार के साथ खड़े  है।परमात्मविलीन आत्मा को भावना भरी श्रद्धांजलि दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.