बैंगाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोर गांव में छापामारी कर तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है ।सुत्रों ने बताया कि बीती रात साइबर डीएसपी सन्दीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोर गाँव मे छापामारी कर तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर एक बोलोरो वाहन भी जब्त किया गया है ।