एक और जहां कोरोना महामारी से लोग जुझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले में लगातार बज्रपात की घटना में लोग दम तोड रहे हैं । गुरुवार को जिले में बज्रपात की घटना से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है । डुमरी थाना क्षेत्र के सुईयाडीह में बज्रपात से एक युवक की मौत हो गई । जबकि झारखंड धाम क्षेत्र के बदडीहा गांव में बज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है । वहीं बैंगाबाद में भी बज्रपात के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है ।