गावां प्रखंड स्थित बदीडीह पंचायत में अनाज नहीं मिलने पर कुछ प्रवासी श्रमिकों ने बुधवार को हंगामा किया। बताया जाता है कि बादीडीह पंचायत में प्रवासियों के बीच मुखिया द्वारा अनाज वितरण करवाया जा रहा है। इसी बीच कुछ प्रवासी श्रमिकों को अनाज नहीं मिलने पर विरोध व हो हंगामा करने लगे। हो-हल्ला की स्थिति को देखते हुए बीच में ही वितरण को बंद करना पड़ा। उक्त संबंध में मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से पंचायत के जिन प्रवासियों ने आने के क्रम में जांच करवाकर अपना नाम दर्ज करवाया था उसके अनुसार सौ पैकेट अनाज की आपूर्ति की गयी है। वितरण के समय वैसे लोग भी अनाज की मांग करने लगे जिनका नाम लिस्ट में नहीं है। वे पुन: पदाधिकारियों से इस संबंध में बात करके आनाज के पैकेट को बढ़ाने की मांग करेंगे।