पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मासिक टीकाकरण का कैम्प लगाया गया जिसमें कुल लाभार्थी 17 गर्भवती एवम धात्री महिलाओं एवम बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 11 बच्चे और 6 महिलाएँ शामिल हुई है।कैम्प को सफल बनाने मे मुख्य रूप से सोनिया देवी ए एन एम -अनिता कुमारी, पोषण सखी - रीना देवी सहीत दर्जनों महिला एवम बच्चे उपस्थित थे।