भारतीय जनता पार्टी के नेता सह नेता प्रतिपक्ष बाबुलाल मरांडी ने सीबीआई को पत्र लिखकर लोक डाउन के दौरान गिरिडीह माइंस से दो हजार टन कोयला गायब होने की बात कही है । उन्होंने शुक्रवार को सीबीआई को पत्र लिखते हुए कहा कि गिरिडीह ओपेन कास्ट माइंस से दो हजार टन कोयला गायब किया गया है जो एक संगीन मामला है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि फर्जी कागजात के आधार पर धनबाद की एक कंपनी ने कोयले का उठाव किया है । कहा है कि इसमें जो भी लोग हैं उसका उच्च स्तरीय जांच कराकर दोशी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए ।