पीरटांड़ प्रखंड के बासोटांड में शुक्रवार को क्लस्टर की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी ने की। बैठक में तय कोरोना महामारी, मासिक रिपोर्ट, मिजिल्स रुबेला, बंध्याकरण मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना माषिक समिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई । कोरोना महामारी से बचाव एवं उपाय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई । वही बंध्याकरण पर चर्चा करते हुए सहिया से कहा कि कम से कम दो लोगों को प्रेरित कर बंध्याकरण के लिए लावें । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत आयुष्मान कार्ड के बारे में भी चर्चा की गई । माता मृत्यु और शिशु मृत्यु पर भी चर्चा की गई । बैठक में टीकाकरण का समीक्षा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सहिया को नियमित टीकाकरण के सूची को याद कर लेना है । साथ ही साथ हाथ धोना आदि विषयों को भी याद कर लेना है । पीएलए बैठक के समीक्षा में कहा गया कि सभी सहिया अपने गांव में हर माह पीएलए की बैठक करेगी । नहीं करने पर मानदेय में कटौती की जाएगी । बैठक में भी एच एस एन सी समीक्षा की गई । वहीं ग्रामीणों को पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया । वहीं कुष्ठ उन्मूलन टीबी उन्मूलन,मलेरिया उन्मूलन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही गर्भवती माताओं के सूची बनाने पर जोर दिया गया और कोरोना से बचाव के उपाय सभी को बताए गए कोरोना पर जागरूकता फैलाने पर भी विचार विमर्श किया गया । किशोरियों के बीच पैड वितरण पर जोर दिया गया ।