विश्व हिन्दू परिषद शाखा पीरटांड़ की ओर से चीन निर्मित समान का किया गया विरोध । विहिप के प्रखंड अध्यक्ष हीरा प्रसाद ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद पीरटांड़ शाखा की ओर से चैना सामान का विरोध करते हुए चिरकी चौक पर चीन के राष्ट्रपति एवं चीन निर्मित समान का पुतला दहन किया गया । वहीं लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि लोग चीनी समान का बहिष्कार करें । वहीं गलवान घाटी में शहिद हुए देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम में हीरा प्रसाद के अलावे बबलू साव, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सुमित साव,उपसंयोजक अभिषेक गुप्ता, विहिप के प्रखंड मंत्री मुकेश कुमार मंडल, मिडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता, राजकुमार, भोला राणा, सौरभ कुमार,बिट्टु कुमार, नीरज कुमार, गौरव कुमार, सतीश कुमार,भोलु कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।