मथुरा वृन्दावन के होटलों में नहीं ठहर सकेंगे चीनी नागरिक ।
SHIKHAR DARPANSaturday, June 27, 2020
0
मथुरा ।
गलवान घाटी घटना के बाद संपूर्ण देश में चीन के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है जगह जगह चीनी सामान का बहिष्कार एवं चीनी नेताओं का पुतला दहन लगातार जारी है इसी बीच देश के महान तीर्थ नगरी मथुरा वृंदावन के होटल संचालकों ने चीन के खिलाफ एक बड़ा प्रस्ताव लेते हुए कहा है।
कि अब चीनी नागरिक मथुरा वृंदावन के होटलों में नहीं ठहर सकेंगे वही भोजन के मैन्यू से चीनी भोजन को भी हटा दिया गया है चाइनीस फूड अब नहीं मिलेगा ।