राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर है : सुरेंद्र कुमार।
SHIKHAR DARPANSunday, November 02, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी एवं भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने रविवार को जारी एक प्रेस बयान में राज्य सरकार पर वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सिर्फ कागज़ों पर चल रही हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर गरीबों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।शनिवार को दोनों नेता पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आपूर्ति गोदाम पहुंचे, जहां उन्होंने अनाज स्टॉक और वितरण व्यवस्था की जांच की। इस दौरान गोदाम प्रबंधक ने बताया कि जनवरी से नवंबर 2025 तक कार्डधारियों को सिर्फ मई माह में ही दाल मिली है।
जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा कि गरीबों के बीच वितरण के लिए भेजे गए चावल की गुणवत्ता अत्यंत खराब है। उन्होंने बताया कि जिला से भेजी गई एक ट्रक ग्रीन कार्ड चावल में कूड़ा-कंकड़ मिला हुआ पाया गया। उन्होंने कहा, “गरीबों के अनाज में मिलावट करना गंभीर अपराध है, इसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आती है। इसकी शिकायत उपायुक्त गिरिडीह से की जाएगी।”वहीं भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने कार्डधारियों को हर महीने दाल देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा सिर्फ घोषणा बनकर रह गया। उन्होंने कहा, “2025 का साल खत्म होने को है, पर अब तक कार्डधारियों को केवल मई महीने में दाल मिली है। इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है।