बरतल्ला के अर्जुन भुला का झोपड़ी गिरा, परिवार स्कूल के बरामदे में रहने को मजबूर — अबुआ आवास का लाभ अब तक नहीं मिला।
SHIKHAR DARPANMonday, November 03, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखंड अंतर्गत गड़कुरा पंचायत के बरतल्ला गांव में रहने वाले दलित अर्जुन भुला का झुग्गीनुमा झोपड़ी गिर जाने से उनका परिवार पिछले दस दिनों से गांव के स्कूल के बरामदे में शरण लिए हुए है। गरीबी और लाचारी की इस स्थिति में अर्जुन भुला सोमवार को तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और आपदा राहत कोष से सहायता देने की मांग की।जानकारी के अनुसार, प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर पंचायत सचिव नरेश रजक ने अर्जुन भुला को बैंक ले जाकर उनके खाते से 2000 रुपये की राशि निकलवाकर उन्हें सौंपी। बताया गया कि अर्जुन भुला को वृद्धा पेंशन का लाभ तो मिल रहा था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।
अब उन्हें इसके बारे में बताया गया और खाते से राशि दिलाई गई।वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि अर्जुन भुला के नाम वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया है, लेकिन फंड की कमी के कारण अभी तक उन्हें एक भी किस्त नहीं मिल पाई है।गांव के लोगों ने सवाल उठाया है कि जब अबुआ आवास योजना वर्ष 2023-24 से ही लागू है, तो इतने गरीब और बेघर व्यक्ति को अब तक इसका लाभ क्यों नहीं दिया गया? योजना का उद्देश्य ही गरीब और पिछड़े तबके को घर उपलब्ध कराना है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।