गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व सरिया गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया, निकली भव्य शोभायात्रा।
SHIKHAR DARPANWednesday, November 05, 2025
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मंगलवार को सरिया गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिख समुदाय के लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरुजी के संदेशों का प्रचार किया।कार्यक्रम के दौरान लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल सिख समुदाय बल्कि अन्य धर्मों के लोगों ने भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञानी अमरजीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी ज्ञानी, महात्मा और अकाल पुरख के अवतार थे।
उन्होंने मानवता को यह संदेश दिया कि ईश्वर प्रत्येक जीव और प्रकृति के हर अंश में मौजूद है।इस अवसर पर सरदार मनोहर सिंह बग्गा, ज्ञानी अमरजीत सिंह, राजेंद्र मखीजा, सिमरन सिंह, आलोकित मखीजा, विशाल गंभीर, आकाश जुनेजा, संजय सलुजा, आयुष सिंह, शम्मी सिंह, सैंकी सिंह, विक्की आजमानी, विक्की चावला, दीपू सोनी, बाबू सिंह, मोनू मखीजा, सन्नी सलूजा, आशु सलूजा, अमित आजमानी, ऋषभ आजमानी, सोनू गंभीर, सोनू सोनी, विक्की सोनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।पूरे क्षेत्र में प्रकाश पर्व को लेकर भक्ति और भाईचारे का माहौल देखा गया।