Type Here to Get Search Results !

गरीबों की हालत देख भावुक हुए उपायुक्त रामनिवास यादव।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

सरिया प्रखंड के कालापत्थर गांव में शनिवार को निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त रामनिवास यादव गरीबों की दयनीय स्थिति देखकर भावुक हो उठे। उपायुक्त जब गांव के एक झोपड़ीनुमा घर में पहुंचे, तो वहां रह रहे परिवार की गरीबी और कठिन जीवन परिस्थितियों ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया।कच्चे फूस के घर, टूटी चारदीवारी और अभावों में गुजर-बसर कर रहे परिवार को देखकर उपायुक्त ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ऐसे परिवारों को जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद कर गांव की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर घर तक बिजली, आवास, पेयजल और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी परिवार वंचित न रहे।यह निरीक्षण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया था। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.