श्री शिखरजी स्वच्छता समिति को दक्षिण भारत जैन सभा और वीर सेवा दल महाराष्ट्र की ओर से मिला 150 डस्टबिन और ₹25,000 का अनुदान ।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 01, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन की संस्था श्री शिखरजी स्वच्छता समिति को शनिवार को स्वच्छता कार्यों के लिए महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। दक्षिण भारत जैन सभा के अध्यक्ष भालचंद्र जी पाटिल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार तथा वीर सेवा दल मध्यवर्ती समिति, महाराष्ट्र के सचिव अजीत कुमार भंडे और उनके सहयोगियों — अरविंद जी मजलेकर, मालगोंडा अकोले, सर्विंद्र पाटिल, राजकुमार जुगले और प्रकाश सेड़वाले की ओर से समिति को 150 डस्टबिन और ₹25,000 की चेक सफाई सामग्री हेतु अनुदान स्वरूप प्रदान की गई । इस योगदान के लिए श्री शिखरजी स्वच्छता समिति मधुबन ने दक्षिण भारत जैन सभा के अध्यक्ष, वीर सेवा दल के सचिव एवं उनके सहयोगियों को माला पहनाकर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
समिति ने उनके इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी निरंतर सहयोग की आशा जताई।कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश जैन की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष तेज नारायण महतो, सचिव भरत साहू, उपाध्यक्ष विद्याभूषण मिश्रा, सदस्य नंदकिशोर सिंह, विनोद राम, दिलीप तूरी, अभिषेक सिन्हा, रंजीत सिंह, नागेंद्र कुमार, संतोष जैन, दिलीप सिंह, कैलाश अग्रवाल, बबलू जैन, सुशील बेगानी, संतोष ठाकुर सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।साथ ही बीस पंथी कोठी के प्रबंधक कपिल चौगुले एवं मनोज जैन की भी उपस्थिति रही।समिति द्वारा यह पहल श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ की स्वच्छता और सौंदर्य में सुधार लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया जा रहा है।