मधुबन में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी।
SHIKHAR DARPANThursday, October 30, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
मधुबन थाना क्षेत्र के कल्याण निकेतन सीआरपीएफ कैंप के समीप गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण निकेतन सीआरपीएफ कैंप के पास पुलिया के नजदीक एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा मिला। आसंका जताई जा रही है कि युवक किसी वाहन या डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे गिर पड़ा।
जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना मधुबन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मधुबन थाना प्रभारी संजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।मृतक की पहचान खुखय थाना क्षेत्र निवासी अनिल मुर्मु 18 वर्ष पिता कटी मुर्मु के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दुर्घटना कैसे हुई।