गिरिडीह सहित चार जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए गिरिडीह, खूंटी, जामताड़ा और धनबाद में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी है। ये कॉलेज पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर संचालित किए जाएंगे।मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद में उप योजना-1 और अन्य तीन जिलों में उप योजना-2 लागू की जाएगी। खूंटी में 50 सीटों और गिरिडीह, जामताड़ा व धनबाद में 100-100 सीटों की व्यवस्था होगी।
इस तरह कुल 350 नई एमबीबीएस सीटों की बढ़ोतरी होगी।योजना के तहत केंद्र सरकार 40 प्रतिशत पूंजीगत व्यय और 25 प्रतिशत परिचालन व्यय में सहायता प्रदान करेगी। वहीं, राज्य सरकार भी 25 से 40 प्रतिशत तक आर्थिक सहयोग देगी।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दोनों मजबूत होंगी। साथ ही, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।