पालगंज में हुआ जिला स्तरीय इंट्रा गेम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, सैकड़ों बॉडीबिल्डरों ने दिखाया दमखम।
SHIKHAR DARPANSunday, October 12, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज में रविवार को जिला स्तरीय इंट्रा गेम बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मसल्स मैडनेस जिम के संचालक प्रेम बर्णवाल द्वारा किया गया। जिले भर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी ताकत और फिटनेस का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री रंजीत कुमार राय और शिला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री रंजीत राय, पश्चिम बंगाल के बॉडीबिल्डिंग स्टेट चैम्पियन समीर उपाध्याय,बॉडीबिल्डर सोनू कुमार और सुनील यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में समीर उपाध्याय ने बतौर जज की भूमिका निभाई और प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न जिमों और क्षेत्रों से आए युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने अलग-अलग वजन वर्गों में अपने दमखम का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास की भावना भी जगाते हैं। युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहकर खेल-कूद में अपनी प्रतिभा निखारने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक प्रेम बर्णवाल के साथ जिम के प्रशिक्षकों और स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।