गिरिडीह में 128वां गोपाल गौशाला मेला का भव्य शुभारंभ, मंत्री और एसडीएम ने किया उद्घाटन।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार की देर शाम गिरिडीह के पचंबा स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में 128वां गोपाल गौशाला मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सदर एसडीएम सह गौशाला समिति अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विस्पुते, मेले के संयोजक मुकेश साहू तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर मंत्री सोनू ने कहा कि गौशालाओं की स्थापना सरकार ने बहुत सोच-समझकर की है, ताकि बेज़ुबान पशुओं की देखभाल और सेवा समुचित रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर एसडीएम स्तर के पदाधिकारी को गौशाला समिति का पदेन अध्यक्ष नियुक्त किया है, ताकि व्यवस्थाओं में किसी तरह का भेदभाव न हो।
मेले के संयोजक मुकेश साहू ने बताया कि इस वर्ष का गौशाला मेला विशेष आकर्षणों से भरा हुआ है। मेले में कई झूले के साथ-साथ पौराणिक कथाओं पर आधारित चलंत मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण समेत कई देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रतिदिन भक्तिभाव से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए बाहर से विशेष कलाकारों की टीम बुलाई गई है।उद्घाटन समारोह में सह संयोजक गोपाल बागेड़िया, अजय राय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप डोकानिया, सचिव प्रवीन बागेड़िया, नीलू केडिया, संजय भूदौलिया, धुर्व सोंथालिया, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गौतम सोनी सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे।