प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जताया शोक, कहा– जमीनी नेता थे, आदिवासियों और वंचितों की आवाज थे।
SHIKHAR DARPANSunday, August 03, 2025
0
नई दिल्ली/शिखर दर्पण समाचार।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक जमीनी नेता बताया जो जीवन भर आदिवासियों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित रहे।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, "शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे जो लोगों के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े। वह विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए भावुक थे। उनके निधन से गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
प्रधानमंत्री ने शिबू सोरेन के परिवारजनों से भी बात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी टेलीफोन पर बात कर शोक संवेदना प्रकट की।शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से झारखंड समेत पूरे देश में शोक की लहर है। वे झारखंड आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे और लंबे समय तक राज्य और केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे।