गिरिडीह में छात्र ने पेड़ मे फंदे से झूलकर की आत्महत्या, दोस्त को पुनरजन्म के बाद आऊंगा का लिखा मेसेज।
SHIKHAR DARPANTuesday, August 05, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह कॉलेज के बीए सेमेस्टर के छात्र प्रेम प्रमोद मुर्मू ने पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक छात्र प्रेम कॉलेज के आदिवासी छात्रावाश मे रहकर पढ़ाई करता था। छात्र ने कॉलेज से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शंकरचक रेलब्रिज के समीप एक पेड़ मे फंदे से झूलकर आत्महत्या किया. घटना कि जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना कि पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच मे जुट गई. छात्र के पेंट के जेब से बरामद मोबाइल से एक मेसेज मिला, जिसमे छात्र ने किसी दोस्त को मेसेज किया की वो अब इस दुनिया मे नहीं रहेगा, लेकिन पुनरजन्म लेकर आएगा.
फिलहाल मुफ्फसिल थाना की पुलिस मामले को आत्महत्या ही मान रही है. लेकिन जांच हत्या के एंगल से भी किया जा रहा है. छात्र प्रेम प्रमोद मुर्मू बिहार के जमुई के चकाई का रहने वाला था, लेकिन गिरिडीह कॉलेज के आदिवासी छात्रावास मे रहकर पढ़ाई करता था. उसके फांसी लगाने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या मे छात्रावाश से उसके दोस्त शंकरचक ब्रिज पहुंचे, इस दौरान शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.