खेत में काम करने के बाद तालाब में नहाने गया किसान डूबा।
SHIKHAR DARPANThursday, August 07, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में एक बार फिर तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की घटना सामने आई है.घटना प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र के जमामो और दानोखुट्टा गांव के बीच घटी है. जहाँ स्थित रनियागढ़ा तालाब में 45 वर्षीय किसान बासो बेसरा पिता ढेना बेसरा नहाने के क्रम में पानी में डूब गया है.तालाब के किनारे उसका चप्पल और गमछा रखा हुआ पाया गया.यह बात गांव में फैलते ही आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.ग्रामीण पानी में शव को ढूंढने का प्रयास कर रहें हैं.
इस बाबत लोकाय पंचायत की मुखिया अनीता हेंब्रम ने बताया कि बासो बेसरा अपने खेत में काम कर रहा था.जिसके बाद वह पास स्थित तालाब में नहाने के लिए गया.लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बासो बेसरा ग्राम दानोखुट्टा के टोला लेडवा का रहने वाला था.उसके दो पुत्र भी हैं.घटना की सुचना पर लोकाय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और डूबे व्यक्ति की खोजबीन करने में जुटी है. बहरहाल ख़बर बनाए जाने तक डूबे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया था.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.