सड़क दुर्घटना में खुखरा का युवक गंभीर रूप से घायल।
SHIKHAR DARPANThursday, August 07, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदर कुप्पी के समीप गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुखरा पंचायत निवासी ऋतिक बरनवाल और प्रदीप बरनवाल के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी कार्य से गिरिडीह जा रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान पीरटांड़ प्रखंड के कुडको निवासी समाजसेवी महादेव सेन एवं अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया।