नगरनिगम के द्वारा 25 साल पहले आवंटित दुकानदारों को बेघर नहीं होने देगा माले - राजेश सिन्हा।
SHIKHAR DARPANThursday, August 07, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
कल्याणडीह - जेपी चौक सड़क चौड़ीकरण मामले में,काफी देर हुई है लगातार माले ने पहल की है लोगो को जागरूक किया विभाग में भी जा कर मिला और विरोध प्रदर्शन किया अब काम में तेजी आई है,लेकिन अभी पता चला कि रजिस्ट्री ऑफिस के बगल वाले मेन रोड से नगरनिगम का पुराना मार्केट टूटेगा इसके लिए सभी दुकानदारों को नोटिस दे दी गई है,एक दुकान में चार पांच स्टाफ होते है मालिक होते है लगभग 60 दुकानदारों को नोटिस दी गई है, सभी दुकानदारों औसत पांच परिवार के आठ दस मेंबर जोड़ने से ढाई हजार परिवार को दिक्कत होगी,रोड पर आ जाएंगे,इसके लिए राज्य सरकार और लोकल नेतृत्व को जानकारी दी जाएगी या जानकारी है भी। सिन्हा ने कहा कि पांच कीलोमीटर के एरिया में चौड़ीकरण में भी दोहरानीति है कही कम और कही ज्यादा यह देखने को मिल रहा है।
इसको संज्ञान में लेने की जरूरत है,भाकपा माले पिछले बार भाड़ा जब बढ़ रहा था उस समय भी साथ था और आज भी है,नगरनिगम के सामने बड़ा प्रदर्शन या अपने हक में लोकतांत्रिक मांग रखने की बात करेगा,सभी दुकानदारों से अपील है पी आई एल करें कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाए कि आखिर बिना वैकल्पिक व्यवस्था का रोड पर लाने का क्या प्लान है।श्री सिन्हा ने कहा गिरिडीह के अन्य शहरी क्षेत्रों का भी हाल बुरा है,उसपर भी संज्ञान लेने की जरूरत है,नगरनिगम इसमें पूरे तरह से फेल है,एक तरफ रोड पर बैठने का पैसा भी लेता है टेंडर निकाल के दूसरी और अतिक्रमण भी कहता है इधर भी दोहरीनीति है,नगरनिगम टेंडर देना बंद करें तब अतिक्रमण हटाए।