प्रखंड में मनरेगा व आवास योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित।
SHIKHAR DARPANFriday, July 18, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मनरेगा योजना, अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित कि गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने की।बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बागवानी सहित अन्य मनरेगा योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।
साथ ही अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्यानुसार कार्य करने तथा लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन और स्थानीय स्तर पर आ रही समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई।