फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर गिरिडीह उपायुक्त कार्यालय की महत्वपूर्ण चेतावनी।
SHIKHAR DARPANThursday, July 24, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
उपायुक्त गिरिडीह के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने की जानकारी सामने आई है। इस गंभीर मामले को लेकर प्रशासन ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अकाउंट पूरी तरह फर्जी है और इसका उपायुक्त कार्यालय से कोई लेना-देना नहीं है। आम नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस तरह के किसी भी संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट से दूर रहें और बिना सत्यापन के किसी भी संदेश, सूचना या मांग पर भरोसा न करें।
प्रशासन ने यह भी कहा है कि जिले से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल अधिकृत सरकारी चैनलों और आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर ही साझा की जाती हैं। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल उन्हीं माध्यमों पर भरोसा करें।यदि किसी को ऐसे किसी फर्जी अकाउंट से संदिग्ध संदेश प्राप्त होता है या कोई मांग की जाती है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन या साइबर सेल को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।