सीएसपी संचालक से बंदूक की नोक पर 2 लाख 33 हजार रुपये की लूट।
SHIKHAR DARPANSaturday, March 06, 2021
0
जामताड़ा,शिखर दर्पण संवाददाता।
जामताड़ा नारायणपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार की सुबह सीएसपी संचालक से रुपये लूट लिये. अपराधियों ने करीब 11 बजे सीएसपी संचालक से बंदूक की नोक पर 2 लाख 33 हजार रुपये लूटे. घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी दयाशंकर राय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.बता दें कि सीएसपी कुरता के संचालक सुमन पंडित सुबह एसबीआई नारायणपुर के मेन ब्रांच से233000 रुपये लेकर अपने सीएसपी जा रहे थे. इसी दौरान भैयाडीह के आगे नारोडीह के निकट ब्लू रंग के अपाचे से तीन अपराधी पीछे करते हुए आये. उन्होंने सुमन को घेर लिया और नोट से भरा बैग लेकर फरार हो गये।