पीरटांड़ प्रखंड इलाके मे श्रावणमास का दुसरी सोमवारी पूरे आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने मनाया ।लोग अपने अपने घरों मे बाबाभोलेनाथ का पूजा अर्चना कर उपवास व्रत को धारण किया।श्रावणमास का दुसरी सोमवारी मे बहुत श्रद्धालु बाबाभोलेनाथ का मंदिर मे आपस मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुजा अर्चना की ।ज्ञात हो की सैकड़ों श्रद्धालु सोमवार की प्रातःकाल उतरवाहनी बराकर नदि मे स्नान कर बाबाभोलेनाथ पर बेलपत्र व जल अर्पण किया।वही प्रखंड के सभी पंचायतों मे भी बाबाभोलेनाथ की मंदिर मे पूजा अर्चना किया।