जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित 20 पंथी कोठी मंदिर में माता पद्मावती का गोद भराई एवं श्रृंगार का आयोजन किया गया । यहां यह बता दें कि हरेक शुक्रवार को माता पद्मावती का गोद भराई एवं श्रृंगार किया जाता है । इस अवसर पर माता पद्मावती एवं भगवान पार्श्वनाथ जी का महा आरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ऑनलाइन के माध्यम से लोगों ने भाग लिया यहां यह बता दें कि जब से देश के अंदर लॉक डाउन की घोषणा की गई है तब से फेसबुक ऑनलाइन के माध्यम से ही मधुबन में पूजा एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । माता पद्मावती का गोद भराई के साथ-साथ रात्रि भजन एवं आरती आयोजित की गई जिसमें महिला पुरुष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा मास्क पहनकर भक्ति भावना का आनंद लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते,सह प्रबंधक मनोज जैन, सुमन कुमार सिन्हा , नागेंद्र सिंह, बीएन चौगुले सहित कई लोगों ने भाग लिया ।