हजारीबाग के व्यवसाई कमल जैन विनायका ने लोगों से चाइना के बने सामानों का विरोध करने का अपील किया है हालांकि उन्होंने कहा है कि एक और छोटे छोटे दुकानदारों, आम जनता को कहा जा रहा है कि चाइना से बने सामानों का आप बहिष्कार करें वहीं दूसरी और बड़े-बड़े स्टार जैसे भारतीय क्रिकेट टीम चाइना में बने ओप्पो कंपनी के मोबाइल का प्रचार कर रही है अमिताभ बच्चन केबीसी में चायना वीवो के साथ सैल्फी ले रहे हैं । रनवीर सिंह वीवो के ब्रांड एंबेसडर है ।बिग बॉस का स्पोसर चायना वोपो ही है । और गरीब से कहा जा रहा है कि अगर आपने ₹10 की चाइना वाली झालर खरीदी तो आप देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं । विनायका का कहना है कि हम सभी भारतीय चाहते हैं कि सभी स्टार चाइना कंपनी का प्रचार प्रसार बंद करें ।
Truly said
ReplyDeleteYe baat sahi h..
ReplyDelete